
फतेहपुर : क्षेत्रीय आयुर्वेद एवम् यूनानी अधिकारी डॉ० सुधीर रंजन के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलवां,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,दावतपुर व राजकीय चिकित्सालय बरिगवां द्वारा कोविड रोधी दवाओं का वितरण किया गया ।
इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सुधीर रंजन ने बताया कि गिलोय घन वटी तथा आयुष काढ़े के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है ।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलवां से डॉ० दीप्ति दुबे ,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दावतपुर से डॉ० आशीष शुक्ला व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरिगवां से आशा शर्मा और राकेश कुमार उत्तम ,कमल सिंह व अमर सिंह सहित चिकित्सालय स्टाफ़ द्वारा मलवां,दावतपुर व बरिगवां क्षेत्र में आयुष किट एवं आयुष काढ़े का वितरण किया गया ।
इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिवहन गत माह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 किट उपलब्ध कराई गई ।
लाभार्थियों में संतोष मिश्रा,उमेश चौहान,रीता देवी,कामता प्रसाद, मीरा देवी ,कुंती देवी सहित बड़ी संख्या में किट वितरण हुआ ।