
बिन्दकी-फतेहपुर : मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिन्दकी तहसील का है । जहाँ पर डायल 112 गाड़ी न० 3513 में तैनात सिपाही सुशील कुमार व होमगार्ड मुजीब खान ने अपनी गाड़ी में कोविड-19 महामारी से बचने को लेकर बाइक में साउंड लगा बिंदकी नगर में घूम घूमकर कोविड-19 प्रोटोकॉल से लोगों को जागरूक किया ।
सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, अनावश्यक घरों से बाहर निकलने, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें, समय समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोने ,सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने व दो गज दूरी बनाए रखने को लेकर लोगों से अपील भी की साथ ही जो लोग बिना मास्क दिखे उन्हें मास्क भी दुकानों से खरीदकर दिए और खासकर बच्चों को उनके माता पिता से बाजार में न लाने को लेकर भी अपील किया ।
इसके साथ ही जो लोग आपदा में अवसर तलाश कर जरूरत के सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं । उनसे भी इस मुसीबत की घड़ी में सहयोग करने को कहा यदि इसके बाद किसी व्यक्ति या दुकानदार द्वारा आपदा में अवसर की तलाश की जाती है या फिर जरूरत के सामानों को वास्तविक मूल्य से ज्यादा पर बेंचता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी ।