
बिन्दकी-फतेहपुर : जोनिहा चौकी इंचार्ज ऋषभ कुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है । जोनिहा चौकी के अंतर्गत आने वाले गाँव मनौटी मे ईद के त्योहार पर आम जन की मदद में चौकी प्रभारी का मानवीय चेहरा देखने को मिला और बिटिया को दिये कपड़े मास्क साबुन,तेल,मन्जन,सेनेटाइजर की आर्थिक मदद की राशन सामग्री ।
मालूम हो कि एक सप्ताह पहले दादी मां का हो गया था इन्तकाल “ग़रीबी से परेशान परिवार को दिया चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने तोहफा” देकर मानवता की मिसाल कायम की है ।
सच में पुलिस ऐसी भी होती है परिजनों की भर आईं आंखें । मालूम हो कि खजुहा ब्लॉक की ग्राम सभा टिकरी मनौटी में इसलामुन खान का एक सप्ताह पहले इन्तकाल हो गया था ।
वह करीब 60 साल की थी बेहद गरीब थी । उनकी मासूम नातिन को देख कर जोनिहां चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने दिखाई दरियादिली साल का सबसे बड़ा त्यौहार मनाने के लिए बिटिया को चौकी प्रभारी ने सुन्दर कपड़े,चप्पल ,तेल ,साबुन,मन्जन,सेनेटाइजर,मास्क व खाने पीने का सामान मिठाई,चावल,आटा खरीद कर मनौटी गांव पहुंचे गरीब के घर जाकर अपने हमराही सिपाहियों के साथ बिटिया को सारा सामान भेंट किया सामान पाकर परिजनों की आंखें ख़ुशी से भर आईं पास खड़े ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी की तारीफ करते हुए कहा पुलिस ऐसी भी होती है ।
आज पता चला समान पाकर परिजनों में छाई खुशी की लहर ग्रामीणों ने की जोनिहां चौकी प्रभारी की जमकर तारीफ तो वहीं चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही आप के आवास की व्यवस्था भी करवाई जाएगी विधायक जी से बात हो गई है ।
गरीब के पास रहने का घर तक नहीं है । आज तक कॉलोनी भी नहीं मिली किसी ने सच ही कहा है कि गरीब का कोई नहीं होता मगर जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है । आज बेसहारा का सहारा बन कर आये जोनिहां चौकी प्रभारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है ।
बिटिया को दिये गये कपड़े देखने पड़ोस के लोग भी आये सभी चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह की तारीफ करते हुए नजर आए
ईद का त्योहार अब मनायेगा खुशी से गरीब परिवार परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर ।