
बिन्दकी-फतेहपुर : ईद के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई ।
जिसमें पुलिस ने मौजूद लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है । किसी भी कीमत में त्यौहार के दौरान भीड़ होने ना पाए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए ।
आज बुधवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई ।
बैठक में मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लोग बीमार हो रहे हैं ।निश्चित रूप से इस महामारी को रोकने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए । सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है । उसका पालन किया जाए ।
उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाए । लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि त्यौहार मनाने के दौरान एक स्थान पर कोई भेद न लगने पाए सामाजिक दूरी का पालन किया जाए । मास्क जरूर लगाया जाए ।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय,उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप ,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ,शहर काजी मोहम्मद रजा कादरी के अलावा वसीम कुरेशी ,जावेद कुरेशी ,मौलाना शिफा नफीस कुरेशी,तौहीद अंसारी,गुफरान ,भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।