
बिन्दकी-फतेहपुर : बिन्दकी नगर में इन दिनों कोविड-19 प्रोटोकॉल व लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ती दिख रही हैं ।
दुकानदार लाभ कमाने के लिए महिलाओं को दुकानों के अन्दर लेकर बाहर से दुकानों के शटरों पर ताला बन्द कर देते हैं । ऐसी स्थिति में यदि किसी ऐसी दुकान जिसमें महिलाएं दुकान के अन्दर हो और कोई अनहोनी हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन अपने सिर लेगा लेकिन बावजूद इसके न तो दुकानदार मानने को तैयार हैं और न ही स्थानीय प्रशासन ।
इन पर पूर्ण तरह से लगाम कस पाने में पूरी तरह से असफल होता दिखाई पड़ रहा है ।
यदि इन दुकानदारों पर स्थानीय थाना के कस्बा इंचार्ज कार्यवाही करने की हिम्मत जुटाते भी हैं तो ये दुकानदार बिन्दकी नगर के प्रशासन के साथ खुले आम सबके सामने बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं । जिसका एक नजारा बिन्दकी नगर के सर्राफा बाजार में देखने को भी मिला जहाँ पर दुकान के अन्दर नाबालिग लड़कियों व महिलाओं को अन्दर कर दुकान के बाहर से ताला बन्द कर दिया जाता है ।
जिस पर बिन्दकी मजिस्ट्रेट के साथ पूरा दल बल उक्त दुकान पहुंचकर जब दुकान का ताला खुलवाया गया तो अन्दर से दो नाबालिग लड़कियां व एक महिला निकली ।
जिसके बाद उक्त दुकानदार ने चोरी तो चोरी ऊपर से प्रशासन से सरेआम सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ भी कर दिया व जमकर हंगामा काटा जबकि मौके पर बिन्दकी मजिस्ट्रेट के साथ साथ नगर पालिका अधिकारी की मौजूदगी में कस्बा इंचार्ज के साथ अभद्रता करते हुए बातों से लताड़ा जाता रहा ।
लेकिन बावजूद इसके सभी प्रशासनिक अधिकारी तमाशबीन बनकर खड़े होकर देखते रहे । अन्त में जब कस्बा इंचार्ज ने कार्यवाही किये जाने की बात कही तो कुछ मौजूद तमाशबीन लोगों ने हिदायत देकर छोड़ने व कुछ ने कार्यवाही न किये जाने की बात कही ।
जिसके बाद अन्त में बिन्दकी मजिस्ट्रेट प्रियंका ने उक्त दुकानदार रमेश सोनी पुत्र महावीर सोनी व जय सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी सर्राफा बाजार बिन्दकी के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने को कहा जिस पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार रॉय ने देर रात उक्त दुकानदार के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत धारा 188 व दो अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया । इसी क्रम में बुधवार के दिन भी दुकानों का पूर्व की भांति खुलने की वजह से नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार ने एकदम फिल्मी स्टाइल में बाजार में एंट्री क्या मारी की सारी दुकानें ऐसे बन्द हो गयी जैसे मानों की कई वर्षों से दुकानें खोली ही न गयीं हों । जिस पर बिन्दकी नगर के दाल वाली दुकानों में प्रतिबन्धित पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना किया गया तो वहीं सड़कों पर भारी तादाद में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना किया गया ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार,बिन्दकी कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार रॉय, अधिशाषी अधिकारी निरूपमा प्रताप सिंह नगर पालिका बिन्दकी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।