
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय मलवा प्रथम में विधिवत एजेंडा एवं कारवाही करते हुए स्कूल के सभी बच्चो ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये बाल संसद का गठन किया इस अवसर पर डॉ० सुनील तिवारी ए आर पी कों सेक्टर मजिस्ट्रेट,मनोज अग्रहरि कों चुनाव अधिकारी,दिव्या कों पीठासीन,अनुष्का तिवारी कों प्रथम मतदान अधिकारी,मेदिनी कों द्वितीय मतदान अधिकारी,रश्मि कों तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया ।
प्रातः 10 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर डॉ० सुनील कुमार तिवारी एकेडमिक रिसोर्स परसन ने कहा कि “बाल संसद का गठन होगा । स्वच्छ, सामाजिक विकास का क्रियान्वन होगा ।”
मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शैक्षणिक गुणवत्ता मिशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के समस्त सरकारी विद्यालय में बाल संसद का गठन होता है । इस संसद के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण के लिए विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय समाज,परिवार,स्वास्थ्य शिक्षा,कला संस्कृति पर खुल कर बात करते है ।
बाल संसद विद्यालय के बालक बालिकाओं का एक मंच है । इस मंच के द्वारा बच्चो में जीवन मूल्यों का विकास व्यक्तित्व क्षमता,निर्णय लेने की क्षमता,सही गलत समझने की समझ को विकसित करना ।
मनोज अग्रहरि ने बताया कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बच्चे बेहतर तरीके से समझे जिससे उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और वो अपने अधिकारों को जाने व अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे व सही व्यक्ति का चुनाव करे । अनुष्का तिवारी ने कहा कि बाल संसद में 12 सदस्य होते है जिनका कार्यकाल 1 वर्ष का होता है । इसमें प्रधानमंत्री व उपप्रधानमंत्री के अलावा 5 मंत्री व 5 उपमंत्री होगे । प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 15 दिनों में कैबिनेट की बैठक होगी । विद्यालय का एक शिक्षक बाल संसद के संयोजन के रूप में सहयोग करेंगे ।
प्रधानमंत्री में सवंत का उप प्रधानमंत्री में अशोक का,शिक्षामंत्री में अजय का,उप शिक्षमंत्री में आभा,स्वास्थ्य एवं स्वक्षता मंत्री में अंजली का,उप स्वास्थ्य एवं स्वक्षता मंत्री में अलका का जल एवं कृषि मंत्री में साक्षी उप जल एवं कृषि मंत्री में शिवा,पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री में आयुष,उप पुस्तकल्य एवं विज्ञान मंत्री साक्षी द्वितीय सांस्कृतिक एवं खेल मंत्रीदीपक
उप संस्कृतिक एवं खेल मंत्री अंश का चुनाव किया गया ।
स्कूल की शिक्षिका मेदिनी द्विवेदी ने कहा कि बाल संसद एक अवसर है जहा बच्चे अपना,समाज का तथा राष्ट्र का नेतृत्व करना सीखते है ।
रश्मि के कहा कि विद्यालय में बाल संसद के माध्यम से बच्चो को स्वक्षता एवं सामाजिक विकास के लिए जाग्रत किया जाता है ।