
कानपुर । नरवल तहसील के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल कस्बा में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया । जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । एक स्कार्पियो गाड़ी नंबर यूपी 78 डीएफ 9797 जो की कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही थी । हादसे के बाद स्कॉर्पियो छोड़ सभी लोग फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया ।
वहीं स्कॉर्पियो को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सरसौल कस्बा के पास ओवरब्रिज कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक दुकान को टक्कर मारते हुए नाला में घुस गई । जिससे दुकानदार और रास्ते से जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के बाद स्कार्पियो में बैठे सभी लोग स्कार्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गए । ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के लिए के लिए सरसौल स्थित सीएचसी में भर्ती कराया ।
जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
पवन कुमार तिवारी सरसौल चौकी ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुकान में टक्कर मारते हुए नाला में जा घुसी जिसमें सरसौल निवासी मोनू कुशवाहा और सरस्वती देवी और उनके बेटे को चोटें आईं हैं । स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गए पुलिस द्वारा स्कार्पियो को कब्जे में लेते हुए सरसौल चौकी ले आया गया है । फरार युवकों को तलाश की जा रही है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरसौल कस्बा में दोपहर करीब 2 बजे स्कार्पियो में बैठे चार से पांच लोग नशेबाजी कर रहे थे । उसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया ।