
बिन्दकी/फतेहपुर । केंद्रीय राज्य मंत्री की मौजूदगी में पहलवानों ने अपनी ताकत और दांवपेच का सुंदर प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी । दंगल में नगर क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जनपद अंतर्जनपदीय तथा दूसरे प्रांतों तथा दूसरे देशों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और दांवपेच का सुंदर प्रदर्शन किया । हरियाणा प्रांत के अनुज ने दंगल विजेता होकर चांदी का गदा इनाम में जीता वही दूसरे नंबर पर हरियाणा के दुष्यंत पहलवान रहे ।
सोमवार की शाम को बिंदकी नगर के मोहल्ला हजरत पुर ठठराही स्थित मां काली जी मंदिर के दरबार में विशाल दंगल का आयोजन हुआ । जिसमें नगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद तथा अंतर्जनपदीय तथा दूसरे प्रांतों और दूसरे देशों से आए तमाम पहलवानों ने अपने ताकतवर दांवपेच का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी महिला पहलवानों ने भी जमकर अदाओं पर और ताकत का प्रदर्शन किया बनारस की पलक ने गोरखपुर की पायल पहलवान को हरा दिया ।
वही इसी क्रम में लमहेटा के देव कुमार ने कानपुर के कल्लू पहलवान को हरा दिया । व्हाय लमहेटा के विक्रम सिंह पहलवान ने घाटमपुर के उमेश को हराया । इसी क्रम में जिगनी के शाहिद राजस्थान के मुन्ना टाइमर तथा नेपाल के लकी थापा ने अपने ताकतवर दांवपेच का प्रदर्शन किया अंतिम कुश्ती हरियाणा के अनुज तथा हरियाणा के ही पहलवान दुष्यंत के बीच हुई । जिसमें हरियाणा के अनुज ने दंगल जीतकर चांदी का गदा इनाम में जीता दूसरे नंबर पर हरियाणा के पहलवान दुष्यंत रहे महिला पहलवानों के बीच कुश्ती देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही ।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि निश्चित रूप से आज भी कुश्ती प्रतियोगिता अपना एक अलग महत्व रखती है । जिससे स्वास्थ्य सही रहता है और दांवपेच तथा ताकत के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है ।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता,भाजपा नेत्री संगीता तिवारी, अश्वनी पांडे,राजू द्विवेदी,नरेंद्र मिश्रा,विष्णु द्विवेदी,राम मोहन मिश्रा,मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे ।