
रूसी पर्यटकों के लिए फिनलैंड शुक्रवार से अपनी सीमाएं बंद कर रहा है ।
सितंबर महीने की शुरुआत में फिनलैंड के अलावा पोलैंड, एस्टोनिया , लातविया और लिथुआनिया ने भी रूसी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर थीं ।
फिनलैंड के विदेश मंत्री का कहना है कि ये पाबंदी रूसी पर्यटकों के लिए है, इससे अलग रूसी नागरिक परिवार से मिलने, काम करने और पढ़ाई के लिए देश में आ सकते हैं ।
फिनलैंड ने ये फैसला राष्ट्रपति पुतिन की सैन्य लामबंदी के लिए लिया गया है । इस लामबंदी में रूस ने तीन लाख पूर्व सैनिकों को यूक्रेन युद्ध में भेजने की घोषणा की है ।
इस लामबंदी के बाद से रूस के नागरिक देश छोड़कर जा रहे हैं । हाल ही में जॉर्जिया की सीमा पर रूसी नागरिकों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें दिखाई दी थीं, जो देश छोड़कर जॉर्जिया जा रहे थे ।
रूस के नागरिकों को जॉर्जिया जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती है ।
वहीं रूस के साथ फिनलैंड की करीब 1300 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जॉर्जिया से अलग फिनलैंड जाने के लिए रूसी नागरिकों को वीजा की जरूरत पड़ती है, हाल ही में देखा गया है कि रूसी नागरिक फिनलैंड में भी जा रहे हैं ।
सितंबर के शुरू में यूरोपियन यूनियन ने रूसी नागरिकों को वीजा देना पहले के मुकाबले कठिन और खर्चीला बना दिया है । ऐसा यूरोपियन यूनियन और रूस के बीच वीजा डील के स्थगित होने के बाद हुआ है ।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से 10 लाख से ज्यादा रूसी नागरिक देश छोड़कर यूरोप के देशों में आए हैं ।