
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही एक प्राइवेट लाइनमैन की जिंदगी पर भारी पड़ डगई । खंभे पर चढ़ कर काम करने के दौरान ही करंट आने से लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लाइनमैन को सरसौल स्थित सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई ।
सोमवार की शाम रामपुर गांव निवासी शेर सिंह सैनी उर्फ शेरा पुत्र राम औतार सैनी (48) वर्षीय रामपुर गांव में शट डाउन कराकर बिजली के खंभे में चढ़कर बिजली सही कर रहा था तभी अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई । जिससे शेर सिंह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया । मंगलवार की देर रात परिजनों ने शव लेकर सरसौल पॉवर हाउस पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी । सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिए ।
पिता रामऔतार ने बताया कि शेर सिंह के दो बेटी व दो बेटे है । परिजनों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ मुआवजा दिया जाए ।
घटना की सूचना मिलने पर महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे । विभागीय व उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दक्षिणांचल विद्युत विभाग के एक्सईएन गौरव कुमार व एसडीओ राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिया ।
सतीश सिंह राठौर ने कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । मृतक के परिजनों की तहरीर ले आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।