
– पुलिस अधीक्षक ने नहीं माना किसी का दबाव, पुलिस की हर जगह हो रही है सराहना
फतेहपुर : शहर के पक्का तालाब इलाके में पकड़े गए जुए की बड़ी फड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए एक भाजपा नेता समेत करीब ढाई दर्जन लोगो को छुड़ाने के लिए जिस तरह से कोतवाली में जुआरियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ा ।
वह इस बात को दर्शाता है कि सत्ता से जुड़े बड़े सफेदपोश किस तरह से जुआ जैसे कारोबार को परवान चढ़ाने में शामिल है । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर कई लोग नाराजगी जताते हुए नजर आए और पुलिस को सबक सिखाने जैसी धमकी भी देते रहे । सबसे बड़ी बात यह रही की पुलिस ने लाख दबाव के बावजूद भी पकड़े गए एक भी जुआरी को नहीं छोड़ा ।
लोगों का कहना रहा कि इतने बड़े दबाव के बावजूद भी पुलिस ने जिस हिम्मत एवं साहस के साथ छापा मारकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है । वह काबिले तारीफ है ।
लोगों का कहना रहा कि यह सब पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल नेतृत्व की बदौलत ही संभव हो सका है ।
लोगों का कहना रहा कि ईमानदार एवं दमदार छवि वाले पुलिस अधीक्षक अगर इस मामले में सत्ताधारियों के नाम आने के बावजूद भी कार्यवाही करने में जरा सा भी गुरेज नहीं किया । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है ।
उधर जुआरियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे जनपद के नामचीन लोगों के कोतवाली में डेरा डालने से एक बार फिर सत्तापक्ष कहीं ना कहीं शर्मसार होता नजर आया ।
लोगों का कहना रहा कि जुआ जैसी बुरी लत की गिरफ्त में जकड़ती जा रही जनपद की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जहां पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है । वही इस पेशे को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कराने में सत्ताधारियों का इस मामले में शामिल होना यह बात साबित करता है कि इन लोगों को जिले की युवा पीढ़ी के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है ।
इन्हें तो सिर्फ जुए के नाम पर चल रहा एक बड़ा कारोबार नजर आता है । जिसकी बदौलत यह दिन दूनी और रात चौगुनी कमाई कर मालामाल होते जा रहे हैं ।
शहर के गणमान्य लोगों का कहना रहा कि पुलिस को इसी तरह निरंतर कार्यवाही कर अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करते रहना चाहिए । जिससे अवैध नशा,सट्टा कारोबार,जुआ एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों के हौसले पस्त होंगे ।
वही अपराध की तरफ बढ़ रही युवा पीढ़ी भी सबक लेगी और अपने भविष्य के प्रति गंभीर होते हुए ।
समाज को एक नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करने का काम करेगी । कुल मिलाकर जिस तरह से जुआरियों को बचाने के लिए कोतवाली में उमड़ी भीड़ ने सभ्य समाज को शर्मसार करने का काम किया । वहीं पुलिस की कुशल कार्य क्षमता की सराहना भी होती रही ।