
बकेवर-फतेहपुर : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को जिला प्रशासन ने एक गाइडलाइन जारी की जिससे कि आम लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके और इसी वजह से शासन और प्रशासन ने लाक डाउन करके समय-समय पर लोगों से अपील किया की वे संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करें और आपस में दूरी बनाकर रखें ।
किंतु शासन प्रशासन कि यह गाइडलाइन कस्बा बकेवर की सब्जी मंडी के लिए कोई मायने नहीं रखता और यहां पर सुबह से ही जुड़ती है भीड़ ।
मालूम हो कि कस्बा बकेवर की मंडी हर वर्ष तहबाजारी के लिए नीलाम की जाती है ।
जबकि उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार तहबाजारी की वसूली कहीं से भी नहीं की जा सकती है ।
इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करके लगातार यहां पर बाजारी नीलाम होती है । वहीं वर्तमान में कोविड-19 के चलते तहबाजारी उसूली के चक्कर में यहां की सब्जी मंडी में गाइड लाइन का पूरी तरह उल्लंघन कराया जाता है और बेधड़क यहां सब्जी मंडी में भीड़ जुटती है । जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है । अगर यहां की सब्जी मंडी पर स्थानीय प्रशासन ने शिकंजा नहीं कसा तो वह दिन दूर नहीं जब यहां पर कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी हो जाएगा ।
इस संबंध में जब बाजार ठेकेदार सहित अन्य जिम्मेदारों से सवाल उठाए गए तो वह सब ने मौन धारण कर लिया ।