
फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड का नाम संशोधित कर “ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश किया गया है तथा राज्य स्तरीय किन्नर सहयोग इकाई का नाम भी संशोधित कर “ट्रांसजेण्डर सहयोग इकाई” कर दिया गया है ।
अतः समस्त शासकीय कार्यो,अभिलेखों एवं अन्य कार्यक्रमों में किन्नर कल्याण बोर्ड नाम के स्थान पर “ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड” एवं किन्नर सहयोग इकाई नाम के स्थान पर”ट्रांसजेण्डर सहयोग इकाई” का प्रयोग किया जायेगा ।