
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विधायक ने महाविद्यालय के 331 छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरित किए जिन लोगों को भी टेबलेट स्मार्टफोन मिले । उनके चेहरे में मुस्कान आए वही विधायक जय कुमार सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन के जरिए बेहतर पढ़ाई करना चाहिए ।
शुक्रवार को बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह ने 331 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए ।
इस मौके पर विधायक जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना से छात्र-छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं । इससे छात्र छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे । अभी तक जिन बच्चों के पास टेबलेट स्मार्टफोन नहीं थे । वह लोग इसके जरिए बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे ।
मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार द्वारा यह एक अच्छी योजना चलाई गई है । निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा ।
बीजेपी नेता शांतिलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है इसी के कारण छात्र छात्राओं को हर तरह से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
इस मौके पर मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता चार्ली,विजय सिंह अन्नपूर्णा,नमरा,प्रीति,बृजेश,राममूर्ति,अनुराग,विष्णु दत्त सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।