
फतेहपुर । थाना बकेवर से तीन किलोमीटर दूर फुटाहा पुल के समीप सुबह लगभग 08 बजे बाइक सवारो ने युवती के साथ छेड़खानी कर लूटपाट की ।
अंजली पत्नी प्रवीण कुमार निवासी मंगलपुर थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अपने मायके पति के साथ बाइक से जा रही थी । तभी उसी गांव के निवासी सलमान पुत्र सलीम व अन्य कई साथियों ने मोटरसाइकिल उसके के आगे खड़ी कर दी और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे व तमंचा लगाकर गले का हार,कान का झाला,दो अंगूठी,कंगन व 13 हज़ार नगद छीन लिया । लूट और छेड़छाड़ की प्रवीण ने परिजनों को सूचना दी । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के घर मे छापामारी की, लेकिन अभियुक्त नही मिले । उनके पिता सलीम भाई अंसार को पूछताछ के लिए ले आयी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी ।