
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में पिछले माह हुई गोकशी के फ़रार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सुजावलपुर गांव से गाय चोरी हुई थी । जिसे पास के ही गॉव गुटईयाखेड़ा के अभियुक्त अली हसन पुत्र नूर मोहहमद, पप्पू पुत्र बसऊ आदि कई लोगो ने उस गाय काट डाला था । प्रदीप पुत्र छेदालाल निवासी सुजावलपुर ने चोरी कर अभियुक्तों को गाय बेची थी । गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया ।