
कानपुर । मुंडन संस्कार कराकर चंद्रिका देवी बक्सर उन्नाव से वापस आ रहे श्रृद्धालुओं से भरी ट्राली पलटने से लगभग 22 लोगों की मौत व एक दर्जन से अधिक घायलों की खबर मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से जहां प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है । वहीं घटना स्थल पर जिलाधिकारी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ।
जिलाधिकारी ने घायलों के त्वरित और प्रभावी इलाज के लिए निर्देश दिए हैं ।
इस बड़ी दर्दनाक घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है । मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया है । मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने का निर्देश दिया है ।