
रिपोर्ट – रवींद्र त्रिपाठी
– उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रकट किया शोक संवेदना ।
लखनऊ । घाटमपुर क्षेत्र में भदेउना के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए बड़े दर्दनाक हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने की है ।
श्री योगी ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है ।
दुर्घटना को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई दलों के नेताओं ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है ।