
फतेहपुर । पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज फतेहपुर जनपद के ऐतिहासिक धार्मिक कस्बा खजुहा में नेता जी के शुभचिंतक नरोत्तम सिंह व उनके सहयोगियों ने मां पंथेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर कन्या भोज का आयोजन कर बिधिवत बड़ी संख्या में कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देकर दुआएं मांगी ।
इस मौके पर आयोजक नरोत्तम सिंह ने बताया कि सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह (नेता जी) अस्वस्थ हैं और मेंदांता हास्पिटल गुरुग्राम में एडमिट है । उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए आज मां पंथेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों ने प्रार्थना कर कन्या भोज कराया है । उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मां पंथेश्वरी उनकी प्रार्थना जरूर सुनेगी और नेता जी शीघ्र स्वास्थ् होंगे ।
इस मौके पर समाजसेवी नेता जी के शुभचिंतक नरोत्तम सिंह के साथ सत्यदेव सैमसी,शिवा सिंह राठौर,मुकुल सविता, अंकित वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग अंशुमान सिंह, मनोज चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।