
बिन्दकी/फतेहपुर । केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ने चार गांव के कुल 557 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए । इस मौके पर उन्होंने कहा की सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है । इससे ग्रामीणों को उनके घर का स्वामित्व मिल सकेगा ।
आज मंगलवार को बिंदकी नगर के तहसील रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चक हैबतपुर के 78 कंश्मीरीपुर के 374 हुसेपुर के 72 तथा अजमेरी पुर के 33 कुल 557 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र दिए ।
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को उनके घर का मालिकाना हक मिल सकेगा । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार लोगों के हितों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे जनता को लाभ मिल रहा है ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा,तहसीलदार सर्वेश सिंह,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,बीजेपी नेता अतुल द्विवेदी,बीरेंद्र दुबे,स्वाति ओमर, नरेंद्र देव मिश्रा,सत्यम अग्रवाल,सोमवती निषाद,गोलन गुप्ता, भूपेंद्र उमराव व गौरव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।