
फतेहपुर । जनपद के किशनपुर कस्बा स्थित फाल्गुन गिरि मंदिर में बीते दिन सोमवार एक अनाथ युवती का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ बिना दहेज संपन्न हुआ ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला गांव अंझोरा निवासी कृष्णा पांडेय व उनकी पत्नी की मौत लगभग 10 वर्ष पहले हो गई थी जिनकी बड़ी बेटी राखी फतेहपुर जनपद के भवानीपुर मजरे गढ़ा गांव में शिव विलास मिश्रा के साथ ब्याही थी ।पिता की मौत के बाद उनकी छोटी बेटी नंदिनी के विवाह के लिए समस्या खड़ी थी । कई बार शादी के लिए रिश्ते आए परन्तु दहेज के कारण नहीं हो सकी जिसके बाद बहन राखी व बहनोई शिवविलास मिश्रा ने क्षेत्र के मलूकबारी कछरा गांव निवासी प्रमोद कुमार पांडेय से शादी की बात की तो प्रमोद कुमार बिना दहेज शादी के लिए तैयार हो गए । जिसके बाद बिना देर किए दोनों पक्ष ने सोमवार नवरात्रि अष्टमी के दिन किशनपुर कस्बा के फाल्गुन गिरि मंदिर में पूरे रीति रिवाज मंतोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ । जहां पर इस अनोखे विवाह के सैकड़ों साधु संत साक्षी रहे । सभी ने आशीर्वाद देकर दोनों के सुखद जीवन की कामना की ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान कमलेश यादव ,उमेश चंद्र द्विवेदी, महेश,गंगा प्रसाद,शिव विलास मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।