
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । कच्चा मकान ढहने से एक महिला की दबकर मौत हो गई जबकि उसकी एक 16 वर्षीय पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है वहीं दूसरी बेटी ने भाग कर जान बचाई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवां निवासी राम औतार का कच्चा मकान अचानक ढह गया । जिसमें दबकर उसकी पत्नी उर्मिला 45 वर्ष की मौत हो गई ।
वही उसकी बेटी मानसी गम्भीर रूप से घायल हो गई । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया है । जब कि उसकी दूसरी बेटी शांती किसी तरह भाग निकली जिससे वह बाल-बाल बच गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि राम औतार अत्यंत गरीब है और इसका नाम आवास योजना में चयनित भी हुआ था किंतु नजराना न देने से ग्राम प्रधान ने आवासीय लाभ नहीं दिलाया । अगर राम औतार को आवास मिल गया होता तो आज यह दुर्घटना न घटती ।
दुर्घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं । तहसीलदार बिन्दकी सर्वेश सिंह गौर ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।