
फतेहपुर । थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम पतारी के 5 घरों से चोर ज्वैलरी व नगदी सहित और दो लाखों का माल चुरा ले गए ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम पतारी में बीती रात अमित वर्मा पुत्र बंशलाल के घर से 1 लाख नगद और 12 लाख के जेवर जिसमें सोने की तीन अंगूठी,एक मंगलसूत्र,दो चैन,एक जोड़ी झुमकी,एक हार व नथ के साथ 4 जोड़ी चांदी की पायल चोर चुरा ले गए । इसके बाद रिटायर्ड शिक्षक महावीर वर्मा की छत में चढ़कर ताला तोड़ा व रिटायर्ड शिक्षक हरिशंकर व अखिलेश वर्मा के घर में चोरी का भी प्रयास किया । लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका । इसी क्रम में चोरों ने पांचवें घर दिलीप उर्फ उमेश वर्मा के घर में धावा बोल कर एक सोने की चैन, एक कील,चांदी की एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी तोड़िया व 3 हजार नगद ले गए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है मौके पर जांच की जा रही है । थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार चोरी का खुलासा कर चोरों को जल्द ही पकडा जाएगा ।