
फतेहपुर । प्रदेश भर में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा है । इसी क्रम में प्रदेश में 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर के मध्य वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत डाल्फिन दिवस पर अनुभूति केन्द्र ओमघाट भिटौरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री एन0 रवीन्द्रा,मुख्य वन संरक्षक,दक्षिणी क्षेत्र, उ०प्र०,प्रयागराज उपस्थित रहे ।
श्री राजीव मिश्रा,सेवा निवृत्त मुख्य वन संरक्षक,वन संरक्षक/ क्षेत्रीय निदेशक,सा०वा० प्रयागराज वृत्त,उ०प्र०,प्रयागराज श्री अखिलेश पाण्डेय,प्रभागीय वनाधिकारी श्री रामानुज त्रिपाठी एवं महन्त स्वामी विज्ञानानन्द महराज,ओमघाट भिटौरा,नमामि गंगे के जिला संयोजक श्री शैलेन्द्र शरन सिम्पल सहित लगभग 80 की संख्या में डाल्फिन मित्र व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री एन0 रवीन्द्रा जी ने हरी झण्डी दिखाकार डाल्फिन सर्वे टीम को रवाना किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एन० रवीन्द्रा ने डाल्फिन मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति को संरक्षित रखने के लिए मानव वन्य प्राणियों का सह-अस्तित्व बनाये रखन आवश्यक है । वन्यजीवों के संरक्षण की महत्ता को जन साधारण तक पहुंचाने के लिए वन्यजीवों के परिवेश को सुरक्षित रखने तथा इनके संरक्षण की जानकारी जन सामान्य को देने हेतु वन्य प्राणी सप्ताह का अत्याधिक महत्व है । कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने डाल्फिन दिवस पर लोगों को सारस एवं डाल्फिन वन्यजीव के विषय में जानकारी दी । कार्यक्रम में श्री आशीष मिश्रा जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० ने डाल्फिन मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा एवं डाल्फिन एक दूसरे के पूरक हैं । गंगा स्वच्छ रहेगी तो डाल्फिन का संवर्धन होता रहेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री राम सिंह यादव, प्रभागीय वनाधिकारी,कौशाम्बी एवं श्री संजय शर्मा,सहायक वन संरक्षक प्रयागराज आदि अधिकारी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री आर0एल0 सैनी,समस्त वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।