
Bindki/Fatehpur । आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 के सम्बंध में नायाब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति एवं विजय प्रकाश तिवारी द्वारा बीएलओ एवं सुपरबाइजरो की समीक्षा बैठक पं. सोहनलाल द्विवेदी बालिका इंटर कालेज बिंदकी में सम्पन्न की गयी ।
जिसमें मतदाता सूची के संबंध में यह निर्देशित किया गया कि परिवर्धन,विलोपन,संशोधन कैसे किया जाना है और किस व्यक्ति को शामिल करना है और किसे नहीं तथा मतदाता सूची में किस तिथि से पूर्व के व्यक्ति को सम्मलित किया जाना है । इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की गई ।