
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर से एक युवक के लापता होने की रिपोर्ट युवक के पिता ने थाना बकेवर में दर्ज कराई है ।
करनपुर निवासी रामसिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले माह की 26 सितंबर को उसका पुत्र दीपक उम्र 26 वर्ष रंग सांवला,काली लोवर पैन्ट व आसमानी रंग की टीशर्ट पहने हुए सुबह 4 बजे परिवारजनों से बिना बताए कही चला गया था । जो कि अभी तक वापस घर नही लौटा है ।
परिजनों द्वारा रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन भी की गयी । किंतु दीपक का कोई पता नही चल सका। एक सप्ताह से अधिक समय हो जाने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है । युवक की तलाश की जा रही है ।