
कानपुर : प्रयागराज की तरह कानपुर नगर के गंगा बैराज मे 27 नवम्बर को जिला प्रशासन की अनुमति पर और श्रीमद्भभागवत परिवार सेवा समिति संस्था के सहयोग से गंगा आरती का आयोजन किया गया । जिसमें मां गंगा ने त्रेता युग में श्री राम के पूर्वज राजा सगर के साठ हजार पुत्रों का उद्धार किया ।
इस प्रयोजन की प्राप्ति के लिए संस्था के प्रबंधक आचार्य शिवाकांत के अनुसार अटल घाट पर मां गंगा की महाआरती को ऑनलाइन पूरे शहर एंव प्रदेश को जोड़ा जाएगा । जन जन की पुकार पर जननी अवश्य अपने पुत्रों पर ममता की वर्षा कर इस आपदा से जाने की शक्ति प्रदान करेंगे अटल घाट में पूर्व में हुई आरती व दुग्धाभिषेक में जन कल्याण की प्रार्थना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कर चुके हैं ।
गंगा की इस महा आरती के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नारायण सिंह अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ,सुरेश चंद्र सिंगर,अरविंद कुमार के अलावा कई उच्च अधिकारी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि ने पत्र भेजकर इस पुनीत कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।
गंगा के तटवर्ती शहरों गांवों व कस्बो का जुडाव माँ गंगा की असीम कृपा से आत्मबल देने वाला होगा । यह रोगो से लडने की हमे मानसिक शक्ति भी प्रदान करेगा ।