
सरकार ने शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक का निजीकरण करने की घोषणा की है ।
सरकार ने निवेशकों से अपनी बोली जमा करने के लिए कहा है जिसकी आख़िरी तारीख 16 दिसंबर है ।
सरकार आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है ।
इस वक्त एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक में 49.24 प्रतिशत और सरकार के पास 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है ।
इस हिस्सेदारी में से सरकार 30.48 प्रतिशत और एलआईसी 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जो आईडीबीआई बैंक कि इक्विटी शेयर पूंजी का 60.72 प्रतिशत है ।
आईडीबीआई बैंक का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में क़रीब 42 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है । इस हिसाब से 60.72 प्रतिशत हिस्से की मार्केट वैल्यू क़रीब 27 हज़ार 800 करोड़ रुपये है ।
बीएसई पर पिछले बंद के मुक़ाबले 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 42.70 रुपये पर बंद हुआ । मौजूदा बाज़ार मूल्य पर, 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 27,800 करोड़ रुपये से अधिक होगा ।