
राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक देश में दो भारत हैं, एक गरीबों के लिए और दूसरा अमीरों के लिए ।
कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने ₹50,000 के कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर ली।
एक भारत: पूंजीपति मित्रों को 6% ब्याज पर कर्ज़ और करोड़ों की कर्ज़माफ़ी
दूसरा भारत: अन्नदाताओं को 24% ब्याज पर कर्ज़ और कष्टों से भरी ज़िंदगी
एक देश में ये ‘दो भारत’, हम स्वीकार नहीं करेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2022
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,
“कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने 50 हजार के कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर ली ।
एक भारत : पूंजीपति मित्रों को 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज़ और करोड़ों की कर्ज़माफ़ी,
दूसरा भारत : अन्नदाताओं को 24 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज़ और कष्टों से भरी ज़िंदगी
एक देश में ये ‘दो भारत’, हम स्वीकार नहीं करेंगे ।”
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त कर्नाटक से होकर गुजर रही है । इस यात्रा में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और सोनिया गांधी भी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ हिस्सा ले रही हैं ।