
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है ।
गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में होने वाली 81वीं भारतीय सड़क कांग्रेस की तैयारियों का भी जायजा लिया ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी सड़कें और कनेक्टिविटी हर व्यक्ति का अधिकार है और सड़कों को बनाने का काम समय पर पूरा होना चाहिए ।
इसके अलावा उन्होंने बारिश से प्रभावित जिलों में राहत कार्य चलाने और जलजमाव में फंसे परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की बात कही है ।