
सोमालिया के नागरिक इस्लामिक विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष में पिस रहे हैं ।
अफ़्रीकी देश सोमालिया के नागरिक कई वर्षों से इस्लामिक विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष में पिस रहे हैं ।
अब वहां चार दशकों के सबसे भीषण अकाल ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं । लाखों लोग अकाल की मार झेल रहे हैं ।
कई बच्चों की कुपोषण की वजह से मौत हो चुकी है ।