
भारत ने अमेरिकी राजदूत के ‘पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर’ जाने पर एतराज जताया है ।
इस्लामाबाद में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लूम ने हाल ही में ‘पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर’ का दौरा किया था और उस दौरान उन्होंने कई बार उस क्षेत्र को ‘आज़ाद जम्मू और कश्मीर’ कह कर संबोधित किया ।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर कहा,
“पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में अमेरिकी राजदूत की यात्रा और उनकी मीटिंग्स पर हमारी आपत्तियों से अमेरिकी पक्ष को अवगत करा दिया गया है ।”
We have an objection regarding the recent visit & meetings of the US Ambassador to Pakistan to PoK and we have conveyed the same to them: MEA spox pic.twitter.com/EQTgiRCbss
— ANI (@ANI) October 7, 2022
उन्होंने कहा कि “डोनाल्ड ब्लूम ने अपनी पूरी यात्रा के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आज़ाद जम्मू और कश्मीर कहकर संबोधित किया ।
भारत ने अमेरिका को उसके डिप्लोमैट की यात्रा और ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ को विवादित तरीके से ‘आज़ाद कश्मीर’ कहने पर अपने एतराज के बारे में बता दिया है ।”
इस साल की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इलहान उमर ने ‘पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर’ का दौरा किया था ।
इलहान उमर की यात्रा के बाद किसी बड़े अमेरिकी अधिकारी की ये दूसरी कश्मीर यात्रा है । भारत ने उस समय भी इलहान उमर की यात्रा पर एतराज किया था ।