
बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने दीवाली और छठ के त्योहार के दौरान दिल्ली से दरभंगा के लिए और फ्लाइट्स की मांग की है ।
बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भी इस बात को रखा था । वे हाल ही में उनसे दिल्ली में मिले थे ।
मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट सबसे सफल एयरपोर्ट साबित हुआ है,लेकिन बिहार से दिल्ली की फ्लाइट के लिए एक व्यक्ति को उतना पैसा देना पड़ता है जितने में व्यक्ति दिल्ली से दुबई जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि स्पाइसजेट का दिल्ली-दरभंगा रूट पर एकाधिकार है और वो यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा नहीं कर पा रही है ।
पटना से दरभंगा की दूरी करीब 150 किलोमीटर है । दरभंगा एयरपोर्ट पिछले कई सालों से चल रहा है ।
बिहार की जनसंख्या करीब 14 करोड़ है जबकि बिहार में सिर्फ तीन एयरपोर्ट हैं जिनमें पटना और गया एयरपोर्ट शामिल हैं ।