– अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल सामग्री, मृतक की बाइक व मोबाइल बरामद
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर पुलिस ने युवक की हत्या में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है । वही अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक की मोटरसाइकिल एव अन्य संबंधित सामान बरामद किया गया है । घटना चार दिन पहले की है । जब थाना बिन्दकी/बकेवर सीमा अन्तर्गत एक युवक का बरामद मानव कंकाल पर थाना बिन्दकी में सूचना पर अज्ञात पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
वही विवेचना में सुरागरसी के क्रम में अज्ञात कंकाल की शिनाख्त राहुल पटेल पुत्र रंगपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम कसियापुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई तथा संकलित साक्ष्य से घटना में अभियुक्तगण राम भवन पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल उम्र करीब 40 वर्ष व उसकी पत्नी सरिता उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण बंबी गली । बकेवर कस्बा की सलिप्तता प्रकाश में आयी ।
जिन्हें पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकेवर के निकट से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में उनकी निशादेही पर मृतक राहुल पटेल की कटी हुई मोटर साइकिल, दो चश्मा, एक क्षतिग्रस्त मोबाइल, बेल्ट व रस्सी, बांका, आरी सहित मृतक के बाल की बरामदगी करते हुए विधिक अनुक्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है । वही गिरफ्तार आरोपियों में हत्या कर सिर को धड़ से अलग करने की बात कबूली है । हत्या की वजह पैसों का लेनदेन व अवैध सम्बंध बताया जा रहा है ।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, उ0नि0 रवि शंकर, का0 अजीत कुमार यादव,काo सन्दीप चौधरी,म0का0 मिकी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर रहे ।
