
उत्तराखंड में द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत शिखर पर आए हिमस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है ।
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि कुल 29 लोग हिमस्खलन की वजह से फंसे हुए थे, जिसमें दो इंस्ट्रक्टर और 27 ट्रेनीज़ शामिल थे ।
26 शव मिलने के बाद बचे हुए 3 ट्रेनीज की तलाश अभी भी जारी है ।
एनआईएम के मुताबिक चार अक्टूबर को कुल चार शव बरामद किए गए जिसमें दो इंस्ट्रक्टर और दो ट्रेनी थे ।
6 अक्टूबर को 15 ट्रेनीज़ के शवों और 7 अक्टूबर को 7 ट्रेनीज के शव बाहर निकाले गए हैं ।
Uttarkashi Avalanche | Till now, 26 bodies have been recovered. Search and rescue operation is in progress for the remaining 3 trainees: Nehru Institiute of Mountaineering (NIM) pic.twitter.com/fOWDYU0k4k
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2022