
फतेहपुर । व्यापारी के साथ मंडी सचिव बिंदकी द्वारा अभद्रता करने के आरोप में मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति द्वारा मंडी समिति परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मंडी सचिव के निलंबन की मांग को लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी । इसके बाद ही व्यापारियों ने प्रदर्शन बंद किया । इस मौके पर विधायक भी मौजूद रहे ।
मालूम हो कि शुक्रवार को एक व्यापारी सुरेश पटेल के साथ मंडी सचिव इंद्र कुमार सिंह द्वारा अभद्रता करने के आरोप में मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी समित परिषद में जमकर प्रदर्शन किया और मंडी सचिव के निलंबन की मांग की । मांग पर अडे व्यापारियों को देखते हुए एसडीएम अंजू वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची । काफी व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया ।
जब व्यापारी नहीं माने तो एसडीएम बिंदकी ने मामले की सूचना मंडी विभाग के प्रयागराज मंडल के संभागीय उपनिदेशक हिमांशु शेखर त्रिपाठी को सूचना दी । जिसके चलते शुक्रवार की देर रात को हिमांशु शेखर त्रिपाठी मंडी समिति परिसर पहुंचे ।
वही मामले की जानकारी होने पर बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी एसडीएम अंजू वर्मा भी मौजूद रहीं । इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे,बीजेपी मंडल अध्यक्ष बिंदकी अतुल द्विवेदी मौके पर पहुंचे । अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया कि मंडी सचिव द्वारा व्यापारी से जो अभद्रता की गई है । इस पूरे मामले की 15 दिनों के अंदर जांच होगी ।
जिसके उपरांत सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । आश्वासन मिलने के बाद देर रात को व्यापारी मंडी समिति से बाहर आए ।
मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि मंडी सचिव के खिलाफ 15 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी चुप बैठने वाला नहीं है ।आंदोलन शुरू कर देगा ।
इस दौरान समिति के महामंत्री गौरव गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव,उपाध्यक्ष बोलन गुप्ता,उपाध्यक्ष जय कुमार,शिवम गुप्ता,संजय,सुरेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।