
कानपुर । राज्य कर विभाग में जुलाई-2017 से जी.एस.टी. लागू होने के बाद से राज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व महामंत्री जे0पी0 मौर्या के नेतृत्व में लगातार जी.एस.टी. में कार्य दायित्व एवं कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की माँग की जा रही है ।
जी.एस.टी. लागू होने के उपरांत अधिकारियों की लॉगिन आईडी पर कर्मचारी से ही काम लिया जा रहा है और नाम अधिकारियों का हो रहा था ।
इस संबंध में शुक्रवार को कमिश्नर राज्य कर उत्तर प्रदेश, मिनिस्ती एस0 द्वारा प्रदेश के समस्त उच्चाधिकारियों को आदेश निर्गत किए गए है कि जी.एस.टी. में विभाग के लिपिक, आशुलिपिक,मनोरंजन कर निरीक्षक,कंप्यूटर,संग्रह एवं संख्या संवर्ग को कार्य व दायित्व का निर्धारण पदानुसार कर दिया गया है । इसलिए कर्मचारियों को पोर्टल पर यूजर आई0डी0 व पासवर्ड एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिये जायें । इस आदेश के जारी होने पर राज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष रोहित तिवारी,मंत्री अंकुर श्रीवास्तव व सभी पदाधिकारियों ने कमिश्नर महोदया का आभार व्यक्त किया है । अब जी.एस.टी. कार्मिक ऑनलाइन विभागीय पोर्टल पर कार्य कर सकेंगे व यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड जारी होने के बाद अब कर्मचारियों का कार्य जी.एस.टी. में दिख सकेगा ।