
जहानाबाद/फतेहपुर । आकाशीय बिजली गिरने से चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेढापाटी में झुलस कर मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेढा पाटी में अपने मवेशियों को जंगल खेतों में चराने गए राम स्वरूप पुत्र सुखलाल 50 वर्षीय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए । जिनको परिजन इलाज हेतु जहानाबाद सी एच सी ले गये । जहां डॉक्टरों ने राम स्वरूप को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।