
फतेहपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 चकेरी कानपुर-इलाहाबाद खंड में घरों का मुआवजा मिलने के बाद निर्माण न हटाने पर राजस्व टीम ने पुलिस बल के बुलडोजर चलवाकर निर्माण ढहा दिए ।
राजस्व टीम की अगुवाई कर रहे नायब तहसीलदार बिन्दकी विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के सिक्स लेन निर्माण हेतु ग्राम गोधरौली, कीचकपुर, मौहार व रावतपुर के घरों का अधिग्रहण कर उनका मुआवजा उनके स्वामियों को सड़क निर्माण अथोरिटी द्वारा काफी पहले दिया जा चुका था । घरों को हटाने की की बार गृह स्वामियों को जिसकी नोटिस भी जारी की गई थी ।
किंतु उनके द्वारा अधिगृहीत भवनों को हटाया नहीं गया जिससे सड़क निर्माण में बांधा हो रही थी ।
इसी को लेकर सड़क निर्माण विभाग,राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ गोधरौली,कीचकपुर,रावतपुर व मौहार में बुलडोजर चलवाकर निर्माण ध्वस्त कराया गया है ।