
कानपुर । आज जिला तीरंदाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी की देखरेख में महात्मा गांधी इंटर कालेज विजय नगर में सम्पन्न हुई तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में कम्पाउण्ड वर्ग बालिका में अम्बिका भट्टाचार्य व मुस्कान,बालक वर्ग में देवराज दीक्षित,अभिषेक कुशवाहा,कौसीन,मजहर । रिकर्व वर्ग बालिका में प्रिंसु यादव,भूमि सम्राट राव,प्रिंसी राठौर,बालक वर्ग में देवांश कुशवाहा,विवश्वत शुक्ला,हर्ष खान ,सृजल वर्मा ।
इण्डियन राउण्ड बालिका में विदुषी शुक्ला,अंजली यादव,रतनम दीक्षित,रितिका सिंह,बालक वर्ग में अपूर्व वशिष्ठ,देवांश तिवारी ,हंस पाल,श्रेयांश श्रीवास्तव का आगामी २१ व २२ अक्टूबर को होने वाली दसवीं प्रदेश स्तरीय जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता यशराज कालेजेज तातियागंज चौबेपुर कानपुर में चयन हुआ । कोच अभिषेक कुमार व संदीप पासवान,अजीत यादव ने प्रतियोगिता में जज के रूप में अपना योगदान दिया । कानपुर मास्टर्स एथलेटिक एशोसिएशन के विनय अवस्थी, राजेश सिंह,पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह रैयत,मौसमी साहू , जमीर अहमद ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया ।