
कानपुर । अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज विकास परिषद के तत्वावधान पर आज महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव काकार्यक्रम आईं आई टी कानपुर में भव्य समारोह आयोजित किया गया । जिसमें भगवान महर्षि बाल्मीकि की आरती, पूजा अर्चना के बाद उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया । समारोह में हाई स्कूल,इन्टर मीडियम उत्तीर्ण 90 छाञो को सम्मानित किया गया तथा खेल कूद प्रतियोगिता में सफल 70 छाञों को पुरस्कार वितरित किया गया ।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी एवं पंचायत सफाई कर्मचारियों के संरक्षक बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भगवान महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव पर सर संचालक डां० मोहन भागवत जी के सुविचारों को सुना, तथा ग्रहण करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चुन्नीलाल ने किया कार्य क्रम में प्रमुख रूप से बी एल गुलाबिया,अजय कुमार बाल्मीकि,रविन्द्र कुमार मधुर,श्रीमती सुनीता देवी,अल्का गौतम,सुजाता सिंह, वंन्दना,सरला,सनी,मुन्नी लाल,महेश चन्द्र,चुन्नीलाल श्रषि मोहन ,शिवकुमार वेद प्रकाश महेश कुमार भैया लाल,मदन मोहन, काली चरन,बनवारी लाल,समेय सैकड़ों लोगों ने जयन्ती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया ।