
देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं । दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक बारिश से बुरी तरह प्रभावित है ।
भारी बारिश की वजह से नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा समेत यूपी के 15 से अधिक ज़िलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है ।
सरकारी आदेश के मुताबिक, सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे ।
All schools across Noida and Greater Noida in Gautam Buddh Nagar will stay close on Monday on account of excessive rainfall: Official order
— Press Trust of India (@PTI_News) October 9, 2022
ग़ाज़ियाबाद प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सीबीएसई,आईसीएसई,मदरसा एजुकेशन बोर्ड और संस्कृत स्कूल भी सोमवार को बंद रहेंगे ।
मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवा का प्रकोप दिखेगा । बारिश और तेज हवाएं 12 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं ।
मौसम विज्ञानी आरके जेनामनी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सबसे ज़्यादा बारिश हुई है ।
हालांकि सोमवार के बाद दिल्ली में बारिश कम होने के आसार हैं ।
देश के कई राज्यों में बीते चार दिनों से भारी बारिश हो रही है । कुछ जगहों पर हालात बिगड़ चुके हैं और बाढ़ के आसार बन गए हैं ।
दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव होने से आवाजाही में काफ़ी मुश्किलें आ रही हैं ।
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक इमारत के गिर गई है, इस हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं ।