
कानपुर : शहर में लॉकडाउन लगते ही कई ऐसे लोग जो रिक्शा चलाते हैं,मजदूरी करते हैं,दिहाड़ी पर काम करते हैं इन सभी लोगों को अपना परिवार चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और राशन एक ऐसी रोजमर्रा की चीज हैं जिसकी सबको जरूरत पड़ती है ।
इसी को देखते हुए सेवा दान फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन किटे घर घर जाकर दी जा रही है और बहुत से ऐसे परिवार हैं । जिन्हें जरूरत तो है पर वह मांग नहीं सकते उन्हें संकोच लगता है तो ऐसे परिवारों तक भी हम खुद जाकर राशन किट चुपचाप दे रहे हैं । जिस किसी को भी हम राशन किट दे रहे हैं ।
उन्हें मनसा वाचा कर्मणा ठेस न पहुंचे इसलिए किसी भी तरह की कोई भी फोटो संस्था द्वारा नही ली जा रही है ।
राशन किट लोगों तक पहुंचाने में संस्था से जुड़े अमन शुक्ला, दीपक राणा,प्रखर तिवारी,आशीष मिश्रा आदि सेवादार लगातार इस काम में लगे हुए हैं ।