
कानपुर : मातृ दिवस के अवसर पर अपना पसीना बहाने वाली माताओं के लिए संरक्षण का एक छोटा सा प्रयास जिससे बुझ सके उनकी प्यास ।
“जिसके दूध का है हम पर कर्ज,उसे पानी पिलाना क्या नहीं है हमारा फर्ज”
इसी विचारधारा के तहत संरक्षण परिवार ने शहर में स्थित पिंक पुलिस चौकियों पर पानी के टोंटी वाले घड़े रखवाए है ।जिसमें मोती झील गोल चौराहा कानपुर विश्वविद्यालय थाना ग्वालटोली व राजीव पेट्रोल पंप चौराहा तथा आर्य नगर चौराहा शामिल है । इस सामाजिक कार्य में संस्था की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अरुणा गर्ग,शालिनी अवस्थी,स्मृति धनधानिया पूजा जायसवाल लता कोटवानी आदि ने सहयोग प्रदान किया । संस्था प्रमुख अनु गोयल के साथ साथ कार्य को संपन्न करने का बीड़ा नगर के गणमान्य महिलाओं श्रीमती आभा द्विवेदी श्रीमती नैना सिंह चौहान व सविता श्रीवास्तव जीने उठाया । कोरोना के इस कठिन समय में संस्था का यह कार्य और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करता है । आपका एक छोटा सा प्रयास किसी को खुशियों का एहसास दिला सकता है । संस्था के अन्य सदस्यों रजनीश शीलू शुभम व सुमित गुप्ता ने भी इस कार में अपना योगदान दिया ।