
– संक्रमित शवों के संस्कार के लिए गुनीर घाट व बिन्दकी नहर के किनारे श्मशान घाट में अलग से हुई व्यवस्था ।
बिन्दकी-फतेहपुर : जनपद फतेहपुर की बिन्दकी तहसील सभागार में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कल जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आदेश पर तत्काल प्रभाव से तहसील बिन्दकी उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया और दूसरे दिन ही तहसील सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की ।
आज सभागार में बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी,तहसीलदार और खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे मीटिंग के दौरान प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी,लेखपाल ,कानूनगों,तहसील सर्किल के एसओ व अन्य कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि गरीब परिवार के कोई भी व्यक्ति का कोरोना संक्रमण या अन्य संक्रमण से निधन होता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार होगा ।
इसके लिए उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों, पुलिस विभाग ,ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व विभाग, तथा प्रधानों के साथ एक आपातकालीन बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश ।
आज शनिवार को तहसील के सभागार कक्ष में एसडीएम विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में एक बैठक हुई । जिस पर एसडीएम ने कहा कि घाटों,नहरों पर शव बहते हुए न दिखे औरबगरीब परिवार का यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या अन्य तरह से संक्रमित होकर मौत का शिकार होता है तो उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था क्षेत्र के जिम्मेदार प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी,एसओ,कानूनगों व लेखपालो की होगी । कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था होगी ।
गाइडलाइन के अनुसार ही शव का अंतिम संस्कार होगा । इसके अलावा यदि गांव में कोई व्यक्ति सर्दी जुखाम या बुखार से पीड़ित है तो उसके लिए भी एक टीम उपलब्ध कराई जाएगी । स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों से बात करेगी । यदि कोई व्यक्ति जरा सा भी अस्वस्थ है तो उसे दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी ।
इस संबंध में एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कोई भी गरीब परिवार का व्यक्ति कोरोना संक्रमण से या अन्य संक्रमण से मौत का शिकार होता है तो उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार समुचित व्यवस्था की गई है । गुनीर घाट में नगर के समीप व खजुहा रोड नहर पुल के पास श्मशान घाट में भी ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए अलग व्यवस्था की गई है ।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी गरीब व्यक्ति के पास अंतिम संस्कार करने के लिए व्यवस्था नहीं है तो संबंधित अधिकारी व प्रधान उसके लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे और शासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध कराई गई सहयोग राशि दिलाकर सहयोग करेंगे ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के अलावा तहसीलदार चंद्रशेखर यादव,नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार व तमाम लोग मौजूद रहे ।