
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम 19 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ।
न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट,आठ वनडे और पाँच टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेलेगी ।
ये दो टेस्ट मुक़ाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे ।
पहला टेस्ट 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कराची में खेला जाएगा ।
दूसरा टेस्ट मुलतान में अगले साल चार जनवरी से आठ जनवरी तक होगा ।
तीन वनडे मुक़ाबले कराची में 11,13 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे ।
इसके बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल में एक बार फिर पाकिस्तान जाएगी और इस दौरान पाँच टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेलेगी । वनडे सिरीज़ के बाकी 5 मुक़ाबले लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे ।