
रूस ने यूक्रेन की राजधानी में सुबह से कई हवाई हमले किए हैं । कीएव के अलावा यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हो रहे हैं ।
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने बताया है कि रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं ।
जनरल वलेरी जालुज्नयी ने ट्वीट करके बताया कि 75 में से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है ।
इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका है ।
अब तक क्या-क्या हुआ है-
– सेना प्रमुख ने बताया कि रूस ने सुबह से कीएव पर अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं ।
– हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं ।
– कीएव के मेयर ने बताया कि रूस ने कीएव की अहम इमारतों को निशाना बनाया है ।
– कीएव के अलावा द्नीप्रो,ज़पोरीज़्जिया,खारकीएव, तेरनोपिल, लवीव सूमी समेत कई इलाकों में हमले हो रहे हैं ।