
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में सुबह से कई हवाई हमले किए हैं ।
रूसी मिसाइल हमले में कीएव में बना एक पैदल यात्री पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है । लोग क्लिट्स्को पुल का इस्तेमाल साइकिल चलाने के लिए भी करते हैं । इसे साल 2019 में बनाया गया था ।
नीपर नदी के किनारे बना ये पुल पर्यटकों में काफी आकर्षण का केंद्र है । इसमें शीशे के पैनल लगे हुए हैं और नीचे एक व्यस्त सड़क मार्ग है ।
क्लिट्स्को पुल की लंबाई 212 मीटर और ऊंचाई 32 मीटर है । ये पुल आमतौर पर कलाकारों और संगीतकारों के चलते गुलज़ार रहता है ।
पुल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि हमला किस वक्त किया गया । अभी तक ये साफ़ नहीं है कि रूसी मिसाइल हमले में कोई घायल हुआ है नहीं ।
यूक्रेन के सेना प्रमुख के मुताबिक रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं, जिसमें से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है ।
हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है ।
मिसाइल हमले से पहले पुल ऐसा दिखता था ।