
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा कि आज सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च कीं हैं ।
उन्होंने बताया कि 43 से ज़्यादा मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है ।
यूरी इहनत के मुताबिक हवाई हमलों में रूस ने कैलिबर, इस्कंदर और केएच-101 जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें कैस्पियन और ब्लैक सागर से लॉन्च किया गया था ।
इस साल पश्चिमी लवीव और ओडेसा पर 900 किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर से हमले किए गए थे, जिसमें टीयू-93 बम शामिल थे ।
यूक्रेनी सेना के मुताबिक कुछ दिन पहले ज़ैपोरिज़िया पर जो मिसाइल हमले हुए थे उसमें टीयू-13 एम3 बमों और एसयू-35 स्ट्राइक एयरक्राफ्ट शामिल थे ।
इन हमलों के बाद यूक्रेन पश्चिम से मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की मांग करेगा ।
पेंटागन के मुताबिक जमीन से हवा में मार करने वाली NASAMS मिसाइल सिस्टम नवंबर तक यूक्रेन को दे दिया जाएगा ।