
शिवसेना के चुनाव चिह्न को फ्रीज़ किए जाने के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे गुट ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है ।
इसकी पुष्टि समाचार एजेंसी पीटीआई ने की है ।
Uddhav Thackeray-led Shiv Sena faction moves Delhi HC seeking quashing of EC order freezing party name, election symbol
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2022
चुनाव आयोग ने 8 अक्टूबर को शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-तीर को फ्रीज़ करने का फैसला किया था । इसका मतलब है कि दोनों में से कोई भी गुट चुनाव में धनुष-तीर चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकता है ।